पटना | Asian Times ब्यूरो रिपोर्ट
गुरुवार शाम लगभग 4 बजे पटना के दीघा सेतु पुल पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब तेज़ रफ्तार एक कार पीछे से एक पिकअप वैन में जा घुसी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और अफरातफरी मच गई।
हादसे का कारण: ओवरस्पीड और ब्रेक फेल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की स्पीड काफी तेज़ थी। जैसे ही पिकअप ने ब्रेक लगाया, कार अनियंत्रित होकर पीछे से उसमें घुस गई। बताया जा रहा है कि यह सब पुल के बीचोंबीच हुआ, जहां से गंगा नदी बहती है।
तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान
हाजीपुर से आ रही कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, पिकअप में बैठे लोग भी नीचे कूद गए। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से टली बड़ी घटना
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। फिलहाल प्रशासन ने पुल पर ट्रैफिक रोक दिया है। हादसे की वजह से दीघा सेतु पर जाने वाले मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
दीघा सेतु पर हादसे की 3 तस्वीरे

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)