पटना : दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना चौकी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक बीच सड़क पर बैग फेंक कर फरार हो गये। पुलिस ने फेंके गये बैग की जांच पड़ताल किया तो बैग के अंदर एक कार्बाइन, दो मैगजीन व 60 राऊंड कारतूस बरामद किया।
सगुना मोड़ पुलिस चौकी परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस घटना के एक घन्टा पूर्व रूपसपुर थाना के डीपीएस मोड़ के पास रेडिएंट स्कूल के मालिक के खड़ी स्कार्पियो गाड़ी का शीशा तोड़कर कार्बाइन चोरी किया गया था।
दानापुर पुलिस ने बरामद कार्बाइन को रूपसपुर के हवाले किया। बताया जाता है उक्क्त कार्बाइन मालिक के बॉडीगार्ड का हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, किसकी लापरवाही सामने आई है जांच में जो भी सामने बात आएगी कार्रवाई की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार शाह, रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।