दरभंगा, एशियन टाइम्स ब्यूरो – बिहार के दरभंगा ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने शक और अवैध संबंधों के विवाद को लेकर अपनी पत्नी की बेरहमी से कैची से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मामला बहेड़ी थाना क्षेत्र के बचैनी वार्ड-5 का है। मृतका की पहचान सुमित्रा देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सुमित्रा देवी और उनके पति लाल बाबू दास के बीच लगभग 5 साल पहले लव मैरिज हुई थी। दोनों की एक 3 वर्षीय बेटी भी है।
26 अगस्त को सुमित्रा देवी अपनी बेटी को लेकर बिना बताए दिल्ली चली गई थीं।
पति को शक था कि उनकी पत्नी किसी अन्य युवक से प्रेम-प्रसंग में है और उसके पास ही गई है। इसी शक में वह भी दिल्ली चला गया।
30 अगस्त को सुमित्रा देवी बेटी के साथ गांव लौट आईं, जबकि पति लाल बाबू दास 31 अगस्त को वापस आए।
गांव लौटते ही पति-पत्नी के बीच तीखी कहासुनी हुई और गुस्से में आकर लाल बाबू दास ने घर में रखी कैची से पत्नी पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कारण और
ग्रामीणों के अनुसार, सुमित्रा देवी का गांव के ही एक युवक से अफेयर था, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पति ने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसी आपसी विवाद और गुस्से में पति ने यह कदम उठा लिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।आरोपी पति लाल बाबू दास को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद और अवैध संबंधों से जुड़ा प्रतीत होता है।पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। गांव में दहशत का माहौल
इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के झगड़े लंबे समय से चल रहे थे, लेकिन हत्या तक मामला पहुंच जाएगा, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि पारिवारिक विवाद और शक की आग रिश्तों को किस तरह खत्म कर देती है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)