दरभंगा में जाले विधायक और बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा बुरी तरह विवादों में फँस गए हैं। एक यूट्यूबर ने उन पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। आरोप लगते ही सियासत गरमा गई है और विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है।
तेजस्वी यादव का हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा में यूट्यूबर दिलीप सहनी से मुलाकात की और पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा—
“पत्रकार ने सवाल पूछा तो मंत्री ने पिटवा दिया। मां-बहन की गंदी गालियां दी गईं। भाजपा का असली चेहरा यही है।”
तेजस्वी ने आगे कहा कि मंत्री पद पर रहते हुए इस तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यूट्यूबर का बयान
यूट्यूबर दिलीप सहनी का आरोप है कि उन्होंने मंत्री से खराब सड़क को लेकर सवाल किया था। इस पर मंत्री और उनके लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। सहनी ने कहा—
“मेरा माइक तोड़ा गया, कपड़े फाड़े गए और मुझे गाड़ी में बैठाकर भी मारा-पीटा गया। गालियां भी दी गईं।”
मंत्री की सफाई
दूसरी ओर मंत्री जीवेश मिश्रा ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वे तो गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर हंगामा करने लगे।
“पिटाई का आरोप झूठा है। मुझे घटना की जानकारी SDPO से लेने के बाद ही कुछ कह पाऊँगा।”
पुलिस जांच जारी
घटना के बाद माहौल बिगड़ते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Author: BiharlocalDesk
saumya jha