जमुई: जॉइनिंग से एक दिन पहले रिटायर हुईं शिक्षिका, केके पाठक की सराहना की, विभागीय नियमों पर उठाए सवाल

जमुई: जॉइनिंग से एक दिन पहले रिटायर हुईं शिक्षिका, केके पाठक की सराहना की, विभागीय नियमों पर उठाए सवाल

मुख्य बिंदु

1. जॉइनिंग से पहले रिटायरमेंट का मामला: जमुई जिले के खैरा प्रखंड में प्लस टू हाई स्कूल शोभाखन की शिक्षिका अनिता कुमारी का अनोखा मामला।

2. टीईटी पास शिक्षिका की नियुक्ति और सेवानिवृत्ति: साल 2006 में पंचायत शिक्षिका के रूप में योगदान, 2014 में टीईटी पास के बाद हाई स्कूल शिक्षिका बनीं।

3. एचएम पद पर नियुक्ति और रिटायरमेंट का विरोधाभास: 30 दिसंबर 2024 को एचएम के रूप में नियुक्ति पत्र मिला, लेकिन 31 दिसंबर 2024 को 60 साल की उम्र में रिटायर हो गईं।

4. विभागीय नियमों पर सवाल: अनिता कुमारी ने विभागीय नियमों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। शिक्षिका का बयान

अनिता कुमारी ने कहा, “यदि शिक्षा विभाग के अपर सचिव के पद पर केके पाठक सर होते, तो मैं एचएम बनकर रिटायर होती। सिद्धार्थ सर की कथनी और करनी में फर्क है।”

केके पाठक की सराहना शिक्षिका ने अपने अनुभव साझा करते हुए केके पाठक की कार्यशैली की तारीफ की और शिक्षा विभाग में सुधार की उम्मीद जताई।

 

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल