गुरु तेजबहादुर जी की 350वीं शहादत पर पटना साहिब में विशेष कार्यक्रम

पटना। सिखों के नौवें गुरु शहीद-ए-आज़म गुरु तेजबहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस पर 17 सितंबर को पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर नगर कीर्तन और नगर परिक्रमा के साथ धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत होगी।

मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

रविवार को हुई प्रबंधन समिति की बैठक में तय किया गया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही केंद्र और बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद-विधायक और देशभर से आए श्रद्धालु शामिल होंगे।

देश-विदेश से संगत पहुंचेगी पटना

प्रबंधन समिति के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि औरंगजेब के शासनकाल में गुरु तेजबहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी शहादत आज भी हमें धार्मिक स्वतंत्रता और साहस का संदेश देती है। इस अवसर पर पंजाब समेत देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगत पटना पहुंचेगी।

नौ राज्यों तक पहुंचेगा शहादत का संदेश

यह शहादत दिवस कार्यक्रम बिहार के राजगीर से शुरू होकर झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित नौ राज्यों तक पहुंचेगा। इस दौरान शोभायात्रा, कीर्तन और गुरबाणी के माध्यम से गुरु तेजबहादुर जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

@AT Saumya

 

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

saumya jha

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल