गुरुग्राम में 35 वर्षीय युवक की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय व्यक्ति हीरा कुमार की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजय दास (28), निवासी गांव आशापुर, जिला मालदा (पश्चिम बंगाल), प्रश्नजीत (27), निवासी गंगा रामपुर, जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) और हमीदुल रहमान (30), निवासी हरि रामपुर, जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।

 अस्पताल से मिली पुलिस को सूचना

सोमवार देर रात धनकोट पुलिस चौकी को बालाजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में इलाज के लिए लाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो डॉक्टर ने बताया कि घायल की हालत गंभीर है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। इसके बाद घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां मंगलवार दोपहर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 मृतक 10 साल से कंपनी में करता था काम

मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हीरा कुमार पिछले 10 साल से गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में लेबर का काम कर रहा था और सेक्टर-99 की जी-99 सोसाइटी के पास झुग्गियों में रहता था। सोमवार शाम वह अपने साथ काम करने वाले तीनों आरोपियों के साथ शराब पी रहा था।

 साइकिल को लेकर हुआ विवाद

पूछताछ में सामने आया कि शराब पीने के दौरान साइकिल ले जाने को लेकर आरोपी हमीदुल रहमान और हीरा कुमार के बीच झगड़ा हो गया। बात बढ़ने पर तीनों आरोपियों ने हीरा कुमार को लात-घूसों और पत्थर से पीट-पीटकर घायल कर दिया। जब झुग्गियों के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गए।

 पुलिस ने किया खुलासा, दर्ज हुआ हत्या का केस

पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या (IPC की धारा 302) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल