भारत ने एशिया कप 2025 में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को रोमांचक सुपर ओवर में मात दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी अजेय स्थिति बनाए रखी है।
कैसे जीता भारत?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने भी 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाकर मुकाबला टाई कर दिया। मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला, जहां श्रीलंका ने 3 रन का टारगेट दिया और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर जीत दिला दी।
भारतीय बल्लेबाजी की झलक
अभिषेक शर्मा – 31 गेंदों पर 61 रन
तिलक वर्मा – नाबाद 49 रन
संजू सैमसन – 39 रन
अक्षर पटेल – नाबाद 21 रन
श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, वानिंदू हसरंगा, दसुन शनाका और चरिथ असलंका ने 1-1 विकेट लिया।
श्रीलंका की पारी
203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका ने 58 गेंदों पर 107 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने कुसल परेरा (58 रन) के साथ 127 रन की साझेदारी कर मैच को टाई कराया।
खास बातें
पथुम निसांका ने टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिए अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (107 रन) बनाया। उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान (104 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।
निसांका ने अपने करियर का 18वां 50+ स्कोर लगाया और इस मामले में कुसल मेंडिस को पीछे छोड़ा।
टी-20 एशिया कप इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई मैच टाई हुआ और सुपर ओवर तक पहुंचा।
भारत की यह जीत न केवल उसके अजेय अभियान को बरकरार रखती है, बल्कि फाइनल से पहले टीम का आत्मविश्वास भी दोगुना कर देती है।
@AT Saumya
 
				Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK
 
								 
								

 
															




