भारतीय टीम ने दुबई के आईसीसी अकादमी में एशिया कप 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इस टूर्नामेंट में दूसरी बार टी-20 खिताब जीतने के लक्ष्य से उतरेगी।
अभ्यास में दिखे दिग्गज
गौतम गंभीर, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव समेत कई खिलाड़ी नेट्स पर नजर आए। अभ्यास के दौरान सैमसन और बुमराह को बातचीत करते हुए देखा गया।
बुमराह की वापसी, पंड्या चर्चा में
जसप्रीत बुमराह 40 दिन के ब्रेक के बाद टीम में लौटे हैं। वहीं हार्दिक पंड्या अपने नए हेयरस्टाइल और फैन्स से मुलाकात को लेकर चर्चा में रहे।
भारत का शेड्यूल
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई (दुबई)
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान (अबू धाबी)
भारत के लिए यह टूर्नामेंट इंग्लैंड सीरीज के बाद पहला बड़ा टी-20 चैलेंज होगा। टीम मैनेजमेंट ने तैयारी कैंप की बजाय खिलाड़ियों को सीधे दुबई भेजा ताकि वे मौसम और हालात के साथ तालमेल बिठा सकें।
@AT Saumya
 
				Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK
 
								 
								

 
															




