यूक्रेन में जारी जंग के बीच खेरसोन पर सबकी निगाहें जा पहुंची हैं. खबरों के मुताबिक रूस ने खेरसोन के सरकारी इमारतों से अपने झंडे उतार लिए हैं. वहीं रूस के एक अधिकारी ने एक इंटरव्यू में कहा कि रूस इन इलाकों को खाली करेगा.
खबरें ऐसी भी हैं कि रूस ने अपने नागरिकों को खेरसोन से बाहर निकलने के लिए कहा है. अब रूस के खेरसोन खाली करने के बाद यूक्रेन अवाक है. यूक्रेन में यह चर्चा है कि रूस जंग को लेकर जरूर कुछ बड़ा करने वाला है. इस बीच बाइडेन के सिक्योरिटी एडवाइजर एकाएक जेलेंस्की से मिलने कीव पहुंच गए हैं. बता दें कि दोनों की बात खेरसोन के अलावा जेपोरिजिया भी हुई है.