RJD कार्यकर्ता कर रहे सीबीआई का विरोध |

283

बिहार राजनीती के लिए आज बहुत बड़ा दिन था पर खबर के माध्यम से पता चला हैं की बिहार विधानसभा में विधायकों के फ्लोर टेस्ट से पहले आज सुबह से ही आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई की रेड चल रही है.

सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ आरजेडी के कार्यकर्ता एमएलसी सुनील सिंह के आवास के बाहर धरना पर बैठ गए हैं।आरजेडी कार्यकर्ता सीबीआई के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। सीबीआई की टीम सुबह से ही लालू के करीबी एमएलसी सुनील सिंह के घर पर छापेमारी कर रही है। हाथों में बैनर पोस्टर लेकर आरजेडी के कार्यकर्ता सीबीआई वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं।

आरजेडी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी विश्वासमत को प्रभावित करने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर आरजेडी को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन आरजेडी बीजेपी के इस हथकंडे से डरने वाली नहीं है।बता दें कि बिहार की राजनीत के लिए आज का दिन काफी अहम है। बिहार विधानसभा में आज नई सरकार को विश्वासमत हासिल करना है। इसी बीच सुबह से ही सीबीआई ने आरजेडी के कई नेताओं के घर रेड शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here