Petrol Diesel Price Today : आज फिर बढ़े पट्रोल और डीजल के दाम, ये हैं नए रेट्स

421

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी ने आम आदमी को परेशान कर रखा है। आज एकबार फिर आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने एक दिन की शांति के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी बढ़तरी की है। आज पेट्रोल 24 से 25 पैसे महंगा हुआ है, वहीं डीजल 30 से 32 पैसे तक महंगा हो गया है।

आपको बता दें कि कच्चा तेल आजकल अपने तीन साल के ऊंचे स्तर पर चल रहा है, जिसके चलते घरेलू बाजार में तेल के दाम बढ़ने लगे हैं। हालांकि, बुधवार को बाजार में गिरावट दर्ज हुई थी। कल अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.57 फीसदी के नुकसान से 77.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

इस बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.64 रुपये और डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में भी पेट्रोल 107.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.52 पैसे प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 102.17 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.97 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 99.36 रुपये लीटर है तो डीजल 94.45 रुपये लीटर बिक रहा है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली: पेट्रोल- ₹101.64 प्रति लीटर; डीजल- ₹89.87 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल- ₹107.71 प्रति लीटर; डीजल- ₹97.52 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल- ₹102.17 प्रति लीटर; डीजल- ₹92.97 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल- 99.36 रुपये प्रति लीटर; डीजल- ₹94.45 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल- ₹105.18 प्रति लीटर; डीजल- ₹95.38 प्रति लीटर

19 राज्यों में 100 के पार है पेट्रोल

आपको देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। देश में ईंधन रिकॉर्ड कीमतों पर बिक रहा है। इसकी वजह से जरूरत की हर चीजें महंगी हो रही हैं। क्योंकि किसी भी सामान का ट्रांसपोर्टेशन का किराया बढ़ चुका है। ऐसे में आम आदमी की जब पर इसका सीधा असर हो रहा है।

देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है। इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

इस वजह से देश में महंगा है पेट्रोल और डीजल

आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here