PATNA: ग्राम रक्षा दल का सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

520
सेवा स्थाई करने की मांग

ये खबर पटना की हैं बता दें कि वेतनमान और सेवा स्थाई करने की मांग को लेकर ग्राम रक्षा दल के लोग लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले राजधानी के जेपी गोलंबर पर राजभवन मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को गंभीर चोटें भी आई थीं।

दरसल बात ये है की वेतनमान और नौकरी स्थाई करने की मांग को लेकर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्राम रक्षा दल के सदस्य हाथों में तिरंगा लेकर कारगिल चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए कारगिल चौक पर पुलिस बल को तैनात किया गया था हालांकि प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए डाकबंगला पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here