मप्र में सागर जिले के देवरी इलाके में सरकारी शिक्षक ज्ञानी मरावी सागौन तस्करों से मिलीभगत सामने आई है। वह जंगल से अवैध रूप से सागौन काटने और उसे अपने घर में रखता था। बीते रोज वन विभाग की टीम ने सिंगपुर रेंज के डुंगरिया गांव में छापा मारा तो घर में गर्म कपड़ों, रजाई, गद्दों के नीचे छिपाकर रखी गई सागौन बरामद की है।
वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार परिक्षेत्र अधिकारी सिंगपुर सौरभ जैन को सिमरिया सर्किल के प्रभारी डिप्टी रेंजर परमलाल व बीटगार्ड सिमरिया धीरसिंह जाटव द्वारा सूचना दी गई थी कि जिसके आधार पर डुगरिया गांव में शासकीय शिक्षक ज्ञानी मरावी के नए बन रहे घर में अवैध रूप से कटी व संग्रहित कि गई लकड़ी बरामद की गई है। इस मामले में उप वनमंडल अधिकारी ने बकायदा सर्चिंग वारंट जारी किया था। तलाशी वारंट के आधार पर और उपवन मंडल अधिकारी रहली के निर्देशन में वन विभाग की टीम द्वारा शिक्षक ज्ञानी के घर पर छापा मारा गया था। मामले में शिक्षक पर वन अपराध की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।