अबू धाबी में हुई IPL 2026 मिनी नीलामी में विदेशी स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर सबसे बड़ी बोली लगाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा; वेंकटेश अय्यर की नई टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर बनी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की मिनी नीलामी मंगलवार को अबू धाबी में तमाम रोमांच के बीच संपन्न हुई। केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सबसे बड़ी बोली लगाई और उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में रिकार्ड बनाया।
नीलामी में कुल 77 स्थानों के लिए सभी दस फ्रेंचाइज़ियों ने बोली लगाई। शुरुआत में कई विदेशी खिलाड़ियों पर भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन ग्रीन की नीलामी सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रही। केकेआर और सीएसके के बीच जबरदस्त संघर्ष के बाद ग्रीन का खाता 25.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिससे वे इस सत्र के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए।
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसमें प्रारंभ में केकेआर, आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा रही।
नीलामी में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की किस्मत अलग भी रही। सरफराज खान और पृथ्वी शॉ जैसे नामी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, जबकि अन्य परिवर्तनों और टीम-संतुलन के लिहाज़ से कई फ्रेंचाइज़ियों ने रणनीतिक चयन किए।
टीमों ने अपनी जरूरत के हिसाब से पर्स और बैलेंस का ध्यान रखते हुए बोली लगाई, जिससे आगामी IPL 2026 सत्र के लिए दर्शकों को रोचक रणनीतियों और बड़े मुकाबलों की उम्मीद बढ़ गई है।
@MUSKAN KUMARI





