INDIA-PAK NEWS: कर्नल सोफिया कुरैशी का बड़ा संदेश

“धर्म नहीं, वतन से मोहब्बत ही हमारी पहचान है”
पाकिस्तान द्वारा भारत को धर्म के नाम पर बाँटने की कोशिश को करारा जवाब देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने सख्त संदेश दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा:

“जब भी वतन से मोहब्बत और हिफाजत की बात आएगी, तो सहाफी से लेकर सियासत तक और सियासत से लेकर सरहद की हिफाजत तक — हम ही आगे मिलेंगे। भारत माता की जय।”

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर हत्या की — यह एक सोची-समझी साजिश थी भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की। लेकिन भारत के नागरिकों ने समझदारी और एकता से जवाब दिया। अब हमारी सेना ने मोर्चा संभाल लिया है — पाकिस्तान को सबक सिखाना शुरू किया है

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल