Crime : पकड़ा गया वारदातों की हाफ सेंचुरी लगा चुका बदमाश

294

नई दिल्ली : द्वारका जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो डकैती, हत्या और लूट सहित जैसे जघन्य वारदातों की हाफ सेंचुरी लगा चुका है। पुलिस ने उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह एक चोरी की स्कूटी पर सवार हो 1 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल लेकर किसी वारदात को अंजाम देने निकला था। गिरफ्तार आरोपी प्रेम नगर निवासी 40 वर्षीय संजय के कब्जे से पुलिस ने 1 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, 4 कारतूस, 5 सोने की चेन बरामद की है।

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि इलाके में लूट और स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है। विशेष रूप से स्पेशल स्टाफ की टीम को इसमें लगाया गया है। एसीपी राम अवतार के निरीक्षण और इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम इलाके में लगातार सक्रिय अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान टीम को आरोपी के बारे में सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने द्वारका साउथ इलाके में ट्रैक कर आरोपी को घेर दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बुधविहार निवासी रवि कुमार नामक उस गहनों के दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो आरोपी से लूटे हुए सोने के गहने खरीदा करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here