जनसेवा ही प्राथमिकता — चुनाव में मुख्यमंत्री का निरंतर जनसंपर्क अभियान, 1000 किमी की रोड यात्रा भी की
पटना,
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार ने व्यापक जनसंपर्क अभियान के माध्यम से राज्य के कोने-कोने में अपनी सीधी पहुंच दर्ज कराई है। जद (यू) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान कुल 84 जनसभाएँ कीं। इनमें से 11 सभाएँ सड़क मार्ग से और 73 सभाएँ हवाई मार्ग से आयोजित हुईं। यह अभियान बताता है कि वे जनता से सीधा संवाद और जनसेवा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं।
नीतीश कुमार ने सिर्फ मंचों पर भाषण नहीं दिए, बल्कि लगभग 1,000 किलोमीटर की सड़क यात्रा भी की। इस रोड यात्रा के दौरान उन्होंने कम से कम 8 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात की, जनसमर्थन जुटाया और एनडीए प्रत्याशियों को माला पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और सुशासन की उपलब्धियों की जानकारी सीधे जनता तक पहुँचाई।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह व्यापक जनसंपर्क अभियान बिहार में एनडीए के पक्ष में हवा को और मजबूती दे रहा है। मुख्यमंत्री का यह सक्रिय चुनावी कार्यक्रम स्पष्ट संकेत देता है कि वे अपने काम और जमीन से जुड़ाव पर भरोसा रखते हैं। पार्टी का दावा है कि यह विश्वास और संवाद की राजनीति ही आगामी 14 नवंबर को एनडीए की ऐतिहासिक वापसी सुनिश्चित करेगी।
@MUSKAN KUMARI







