, एशियन टाइम्स डेस्क:
बिहार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। 36 प्रमुख एजेंडों पर सहमति बनने के साथ कई वर्गों को बड़ी राहत मिली है। बैठक में मिड-डे मील रसोइयों, रात्रि प्रहरियों, और शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।
मानदेय में बड़ा इज़ाफा:
रात्रि प्रहरियों को अब ₹5,000 की जगह ₹10,000 प्रति माह मानदेय मिलेगा।
मिड-डे मील रसोइयों और शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है (विस्तृत राशि बाद में अधिसूचित होगी)।
यह फैसला माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों के लिए राहत का संदेश लेकर आया है।
मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना:
मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना के लिए ₹94 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति दी गई है।
यह योजना छात्रों को तकनीकी और डिजिटल संसाधनों से जोड़ने में मदद करेगी।
नियमावली में बदलाव और स्वीकृतियाँ:
बिहार परिवहन क्षेत्रीय आशुलिपिक संवर्ग (भर्ती एवं प्रोन्नति) नियमावली 2025 को मंजूरी।
बिहार शहरी आयोजना स्कीम नियमावली 2026 को हरी झंडी।
बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्तें) संशोधन नियमावली 2025 भी पारित।
शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू, 84.4% से अधिक लाभार्थी बिहार के छात्र:
कैबिनेट बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया:
50% आरक्षण जातिगत आधार पर पहले से लागू है।
10% आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए है।
बाकी बची 40% अनारक्षित सीटों में अब:
35% सीटें बिहार मूल की महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।बची हुई 65% में से 40% सीटें उन छात्रों के लिए आरक्षित होंगी, जिन्होंने बिहार से मैट्रिक और इंटर पास किया है।अब केवल 15% अनारक्षित सीटें बचती हैं, जिन पर बिहार के बाहर के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।यानी अब करीब 84.4% से अधिक सीटें डोमिसाइल पॉलिसी के तहत बिहार के छात्रों के लिए आरक्षित हो चुकी हैं।यह फैसला बिहार के युवाओं को शिक्षक भर्ती में भारी लाभ दिलाएगा और राज्य की प्रतिभाओं को स्थानीय अवसर उपलब्ध कराएगा।बिहार सरकार द्वारा लिए गए ये निर्णय स्थानीय युवाओं के हित, शिक्षा व्यवस्था की मजबूती, और न्यायसंगत नियुक्तियों की दिशा में बड़ा कदम हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की यह बैठक कई मायनों में राज्य की दिशा और दशा बदलने वाली साबित हो सकती है।
रिपोर्ट: एशियन टाइम्स ब्यूरो, पटना

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)