हार तय मान चुकी आरजेडी माहौल बिगाड़ने पर आमादा — जदयू प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव का बयान

डॉ. यादव बोले — आरजेडी को अपनी आसन्न हार का अंदेशा, मतगणना से पहले माहौल खराब करने की कोशिश; बिहार की जनता विकास और स्थिरता के पक्ष में एकजुट

पटना,

जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने विपक्षी महागठबंधन, विशेषकर आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों से पहले ही आरजेडी को अपनी हार का अंदेशा हो गया है। उन्होंने कहा कि इसी कारण आरजेडी नेता मतगणना प्रक्रिया और ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह जताकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि आरजेडी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह का हालिया बयान अत्यंत आपत्तिजनक और अराजक है। उनका यह कहना कि “अगर गड़बड़ी हुई तो बिहार में नेपाल या बांग्लादेश जैसा नजारा देखने को मिलेगा” लोकतंत्र और बिहार की शांति व्यवस्था पर सीधा प्रहार है। उन्होंने मांग की कि सुनील कुमार सिंह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता अब विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में खड़ी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने पिछले दो दशकों में जिस प्रगति और सामाजिक सौहार्द की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, उसे किसी भी कीमत पर अस्थिर नहीं होने दिया जाएगा।

डॉ. यादव ने आरजेडी नेताओं को नसीहत दी कि वे जनादेश का सम्मान करें, आत्ममंथन करें और हार की जिम्मेदारी स्वीकार करें, क्योंकि बिहार की जनता अब डर और भ्रम नहीं, बल्कि विकास चाहती है।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल