हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास अगले सप्ताह से होगा चालू, उत्तर बिहार से पटना आना-जाना होगा आसान

 

हाजीपुर/पटना।

उत्तर बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से अटके हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास पर अब अगले सप्ताह से वाहनों का आवागमन शुरू होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। फिलहाल बायपास के पूर्वी हिस्से की दो लेन को यातायात के लिए खोला जाएगा। अगस्त के अंतिम सप्ताह तक बायपास की सभी चार लेन चालू कर दी जाएंगी।

इस बायपास के चालू होने से उत्तर बिहार के जिलों से पटना आने-जाने में समय और ईंधन दोनों की बचत होगी, साथ ही जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। खासकर बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जैसे क्षेत्रों से राजधानी पटना का सफर आसान और सुगम होगा।

क्या कहा एनएचएआई के अधिकारियों ने?

पटना प्रमंडल के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि:

  • पूर्वी साइड की दो लेन का कालीकरण समेत बाकी का कार्य पूरा कर लिया गया है।केवल कपरपूरा रेलवे गुमटी पर बने आरओबी का शटरिंग हटाना बाकी है। जैसे ही ब्लॉक मिलेगा, यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।पश्चिमी साइड की शेष दो लेनों का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जिसे अगस्त के तीसरे सप्ताह तक चालू कर दिया जाएगा।

निर्माण के दौरान आईं कई रुकावटें

इस 17 किलोमीटर लंबे बायपास का निर्माण कार्य पिछले डेढ़ दशक से रुका हुआ था। इसकी लागत करीब 216 करोड़ रुपये आई है। कभी भू-अधिग्रहण को लेकर विवाद, तो कभी प्रशासनिक अड़चनों के कारण यह परियोजना वर्षों तक लटकी रही। पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद 2023 में पुनः काम शुरू हुआ। तीन बार समय सीमा बढ़ाई गई, लेकिन अब यह पूरी तरह से चालू होने की कगार पर है।

सुरक्षा और निगरानी का खास इंतजाम

  • दो गाड़ियों से लगातार निगरानी कराई जा रही है ताकि किसी हिस्से में बारिश के कारण सड़क धंसने या अन्य समस्या की तत्काल मरम्मत की जा सके।बायपास के कुछ हिस्सों में साइड फ्लैंक के धंसने की शिकायत मिली थी, जिसे कंक्रीट से ढालकर ठीक कर दिया गया है।

जनता को मिलेगा बड़ा फायदा

  • भारी वाहनों को शहर में घुसने की जरूरत नहीं होगी।यात्रियों को पटना पहुंचने में 30-40 मिनट तक की बचत होगी।औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

 

एशियन टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट

www.asiantimes.in

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल