हरियाणा में सरकारी नौकरी में प्रमोशन के दौरान आरक्षण लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कबीर जयंती कार्यक्रम में यह घोषणा की। इस मौके पर सीएम ने ऐलान किया कि चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास का नाम संत कबीर के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास आज से संत कबीर कुटीर कहलाएगा।
माना जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर का यह ऐलान आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है. हरियाणा में होने वाले चुनाव की तैयारी में अभी से ही पार्टियाँ जुट गई हैं. इसलिए राज्य की भाजपा सरकार भी उसी अनुरूप लोक लुभावन घोषणाएं करने में लगी है. लम्बे अरसे से सरकारी कर्मचारियों की मांग रही है कि प्रमोशन में आरक्षण लागू हो. उसी अनुरूप सीएम खट्टर की इस घोषणा को देखा जा रहा है.