हरिद्वार में अमित शाह ने किया पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन

हरिद्वार

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। 250 बेड वाला यह अत्याधुनिक अस्पताल आपातकालीन परिस्थितियों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को त्वरित एवं उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा।

अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था की गई है, जिससे हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा आयुर्वेद के साथ आधुनिक चिकित्सा पद्धति के समन्वय पर चर्चा की गई। अमित शाह ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की। पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने उनका स्वागत किया।

यह दौरा अमित शाह के दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास का हिस्सा रहा। अस्पताल के शुभारंभ से क्षेत्र में गंभीर मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा, जिसे स्वास्थ्य क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल