हरमनप्रीत कौर का खुलासा– सचिन तेंदुलकर की एक बात बनी भारत की जीत की कुंजी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुलासा किया है कि वर्ल्ड कप फाइनल से एक रात पहले उन्हें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का फोन आया था। सचिन ने मैच से पहले जो सलाह दी, वही टीम इंडिया की जीत में अहम साबित हुई।

हरमनप्रीत ने इंटरव्यू में बताया, “सचिन सर ने कहा था कि जब मैच बहुत तेज़ चलने लगे, तो खुद को शांत रखना चाहिए और खेल को थोड़ा धीमा करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि जब आप बहुत तेजी से चलते हैं तो गलती का खतरा बढ़ जाता है। हमें वही गलती नहीं दोहरानी थी।”

भारत ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर वुमेंस वर्ल्ड कप का पहला खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत भारत की तीसरी कप्तान बन गई हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती — उनसे पहले कपिल देव (1983) और महेंद्र सिंह धोनी (2011) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कप्तान बनीं।

हरमनप्रीत ने कहा, “अभी लग रहा है जैसे हमने कोई बाइलेटरल सीरीज जीती हो, पर इस जीत का असर कुछ महीनों में समझ आएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि यह जीत उनके 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

कप्तान ने जीत का श्रेय अपनी उपकप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, और युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा को दिया।
उन्होंने कहा, “शेफाली पर हमें भरोसा था। उसने फाइनल में दबाव में खेलते हुए लगातार दो विकेट लेकर मैच पलट दिया।”

हरमन ने मंधाना के बारे में कहा, “जब स्मृति रन बनाती है तो टीम में आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है।”
वहीं, दीप्ति शर्मा को उन्होंने टीम की ‘लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बताया। दीप्ति ने पूरे टूर्नामेंट में 22 विकेट लिए और 215 रन बनाए, साथ ही तीन मैचों में अर्धशतक जड़े।

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल