सैफुद्दीन अहमद की “बदलाव यात्रा” से अलीनगर में नई राजनीतिक हलचल, जनता के बीच रखे 14 संकल्प

एशियन टाइम्स न्यूज़ रिपोर्ट

अलीनगर, दरभंगा |
राजनीति में नई ऊर्जा और बदलाव की बयार लेकर सैफुद्दीन अहमद ने अपने समर्थकों के साथ “बदलाव यात्रा” की शुरुआत कर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। इस यात्रा का उद्देश्य समाज में शांति-सौहार्द बनाए रखना, हर धर्म-समुदाय के पूर्वजों की कुर्बानियों को याद करना और बेहतर समाज के निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करना बताया गया।

उम्मीदवार की योग्यता पर जोर

सैफुद्दीन अहमद ने यात्रा के दौरान 11 पंचायतों में जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि—
“चाहे कोई भी सरकार हो, असली बदलाव तभी संभव है जब उम्मीदवार योग्य और ईमानदार हो। गलत उम्मीदवार सिर्फ समाज में टकराव पैदा करेगा और क्षेत्र को पिछड़ा देगा।”
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे गलत प्रत्याशियों को हराना सीखें, ताकि कोई भी दल टिकट देने से पहले सोचने पर मजबूर हो।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

उन्होंने अपने राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए कहा कि वे 20 साल की उम्र से ही राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ जुड़कर समाज और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय राजद से टिकट पाने वाले प्रत्याशी समाजवादी विचारधारा से जुड़े नहीं थे, जिसके कारण जनता का पूरा समर्थन होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

14 संकल्प जनता के नाम

इस “बदलाव यात्रा” के दौरान सैफुद्दीन अहमद ने अपने 14 संकल्पों को भी जनता के बीच रखा, जिनमें—

गरीब मजदूर, किसान और युवाओं का उत्थान

महिला सुरक्षा और सम्मान

पत्रकारों की गरिमा

ऑटो रिक्शा चालकों के हितों की रक्षा
मुख्य रूप से शामिल हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विधायक निधि से अलग, निजी स्तर पर भी वे इन संकल्पों को पूरा करेंगे।

जनता का समर्थन और टिकट की मांग

जनता की ओर से इस बार सैफुद्दीन अहमद को प्रत्याशी बनाए जाने की जोरदार मांग उठ रही है। उनका कहना है कि—
“अगर इस बार सिद्दीकी साहेब और इंडिया गठबंधन हमें 81 अलीनगर से प्रत्याशी बनाते हैं, तो अपार मतों से विजय निश्चित है।”

रूट चार्ट – जहां-जहां पहुंचे सैफुद्दीन अहमद

धमुआरा धमसाइन, रणपड़ती हाट मैदान

धमसाइन चौक, अंसारी मोहल्ला, रूपसपुर, अलीनगर, शहजौली

श्यामपुर, नरमा, नवनगर दाथ, हरसिंगपुर, जोगट्ठा

पकरी, धमुआरा हरियट, अधलोआम, सुहत, लहटा तुमौल

ग़रौल, मिर्जापुर, बघेला, दसौथ, तुलापट्टी, लीलपुर, गोरखा

“बदलाव यात्रा” के जरिए सैफुद्दीन अहमद ने न केवल जनता से सीधा संवाद किया बल्कि अपने राजनीतिक विजन और संकल्पों को भी साझा किया। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि राजद सुप्रीमो और अब्दुल बारी सिद्दीकी क्या फैसला लेते हैं और क्या इस बार अलीनगर की जनता को सैफुद्दीन अहमद के रूप में युवा विधायक मिलेगा।

 

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल