ये खबर भागलपुर से आ रही हैं जहां सृजन घोटाले में को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता हुए गिरफ्तार कल ही इस घोटाले में कई लोगों की संलिप्त का खुलासा हुआ था, जिसके बाद आज सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है।
सीबीआई लगातार मामले से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच कर रही थी और अब साक्ष्य के आधार पर ये अरेस्टिंग की गई है। आपको बता दें, सीबीआई की छपेमारी तेज़ हो गई है। इसी क्रम में अशोक कुमार को अरेस्ट किया गया है। उन्हें सदर अस्पताल में जांच के लिए लाया गया है, जिसके बाद सीबीआई कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा।
आपको बता दें, सीबीआई कोर्ट ने पहले ही आदेश जारी कर निर्देश दिया था कि सृजन घोटाला मामले में जुड़े सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। दरअसल, सीबीआई की ये रेड बुधवार से ही चल रही है। कई अन्य जिलों में भी सीबीआई की दबिश हुई है और भागलपुर जिले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।