सीमा पार आतंकी ठिकानों पर कड़ी निगरानी, 8 पाकिस्तानी कैंप सेना के रडार पर

भारतीय सेना ने सीमा पार मौजूद आतंकवादी गतिविधियों को लेकर अपनी सतर्कता और तेज कर दी है। खुफिया सूचनाओं के आधार पर पाकिस्तान के आठ संदिग्ध कैंपों को सेना की विशेष निगरानी में रखा गया है। इन ठिकानों से आतंकी गतिविधियों के संचालन और घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है।

सेना प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इन कैंपों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने आती है, तो भारतीय सेना तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सीमा पर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, ये कैंप लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं और यहां से आतंकियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें भारत में भेजने की कोशिशें की जाती रही हैं। सेना और खुफिया एजेंसियां आपसी तालमेल के साथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि सेना प्रमुख का यह कड़ा रुख पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश है कि भारत अब किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल