सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश,अब लालू यादव जा सकेंगे सिंगापुर

337
सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश,अब लालू यादव जा सकेंगे सिंगापुर

सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है। अब लालू सिंगापुर जाकर इलाज करा सकेंगे और अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकेंगे। पासपोर्ट रिलीज के लिए लालू ने सीबीआइ की विशेष अदालत में याचिका दायर कर रखा था, जिसपर अब फैसला आ गया है।

आपको बता दें, पिछले कई दिनों से लालू यादव की तबीयत खराब चल रही थी। हालांकि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बानी है तब से वे थोड़े एक्टिव दिख रहे हैं। लेकिन, लालू यादव को सिंगापुर जाकर किडनी ट्रांसप्लांट कराना है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं। लालू वहां अपनी बेटी के ही घर पर रहेंगे।

इसी बीच सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है। आज यानी शुक्रवार के दिन शाम तक पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद लालू प्रसाद किडनी के इलाज के लिए देश से बाहर सिंगापुर जाएंगे। उनकी ओर से दाखिल आवेदन में कहा गया है कि सिंगापुर के चिकित्सकों ने उन्हें 24 सितंबर को अप्वाइंटमेंट की तिथि दी है। सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट अदालत से जारी कराना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here