लूटपाट का केस इन दिनों काफी तेज़ी से बढ़ता जा रहा हैं केस इतना बढ़ता जा रहा हैं की अब दिन दहाड़े लूट होने लगा हैं .खबर सीवान से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना बसंतपुर बाजार की है। यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मार दी और उसके पास से पांच लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि CSP संचालक उपेंद्र यादव बुधवार की सुबह पांच लाख रुपए लेकर सीएसपी सेंटर जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान बसंतपुर बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को घेर लिया और लूटपाट की कोशिश की। सीएसपी संचालक उपेंद्र यादव ने जब लूटपाट का विरोध किया, अपराधियों ने उसे गोली मार दी और पांच लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने के भरोसा दिलाया है।