पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब पूरी तरह गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी पहली जनसभा समस्तीपुर में होगी, जिसके बाद वे दरभंगा पहुंचकर वहां भी मतदाताओं को संबोधित करेंगे।
एनडीए की ओर से इसे एक सशक्त शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ भाजपा, हम पार्टी और लोजपा (रामविलास) के नेता भी प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ेंगे।
एनडीए की ओर से साफ कहा गया है कि गठबंधन में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। सीट शेयरिंग हो या उम्मीदवारों का चयन, सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और सभी दल एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन आज तक अपने सीटों का बंटवारा तक तय नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि कौन विकास के मुद्दे पर काम करता है और कौन सिर्फ बयानबाजी में व्यस्त है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के प्रचार अभियान के पहले चरण में करीब आधा दर्जन जिलों में सभाएं प्रस्तावित हैं। इस दौरान वे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे!
@MUSKAN KUmARI







