सहरसा में IDBI बैंक मैनेजर फांसी से मिले; सुसाइड नोट में लिखा—काम का दबाव और पारिवारिक तनाव

सहरसा में IDBI बैंक के मैनेजर राकेश रोशन (45) का शव उनके किराए के घर में फांसी से लटका मिला। घटना के समय वे अकेले थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे झारखंड के गोड्डा में एक पारिवारिक शादी में शामिल होने गए थे। पुलिस ने कमरे के अंदर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उन्होंने पारिवारिक विवाद और बढ़ते कार्यभार को आत्महत्या की वजह बताया है।

पुलिस के अनुसार कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब वह सुबह बैंक नहीं पहुँचे, तो चपरासी और स्टाफ उनके घर पहुंचे। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी प्रतिक्रिया न मिलने पर वेंटिलेशन से झांककर देखा गया, जहाँ उनका शव पंखे से लटका मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा।

सुसाइड नोट में राकेश ने लिखा है कि वे लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि उनकी पत्नी को बैंक में नौकरी दी जाए। राकेश की शादी 2017 में पूजा रोशन से हुई थी, जो उनकी दूसरी शादी थी। उन्होंने पूजा के पहले पति से जन्मे बेटे को भी अपनाया था। दंपती के दो और बच्चे—एक बेटा और एक बेटी—हैं।


राकेश सहरसा में पिछले दो वर्षों से मैनेजर पद पर कार्यरत थे और इससे पहले तीन वर्ष सुपौल में सेवा दे चुके थे। सहकर्मियों के अनुसार वे बेहद शांत स्वभाव के और सभी से मेलजोल रखने वाले व्यक्ति थे। उनके माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था और वे परिवार के इकलौते बेटे थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। फोरेंसिक टीम ने सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

@Tanya Singh

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल