खबर राजधानी पटना से आ रही हैं अपने समर्थकों के साथ मिलकर सरपंच ने एक दलित की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दबंगों की नजर में दलित युवक का कसूर यह था कि कैसे उसने बिजली का कनेक्शन पोल से ले लिया।
बिजली कनेक्शन घर में लगाने से दबंग आग बबूला हो गये और घर पहुंचकर दलित की जमकर धुनाई कर दी। एक साथ कई लोग दलित युवक पर टूट पड़े और पिटाई करने लगे जिससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कंचनपुर गांव के सरपंच विनय यादव ने कुछ महीने पहले गांव में ट्रांसफॉर्मर लगवाया था। उस ट्रांसफॉर्मर से महादलित टोला के सुरेंद्र पासवान ने बिजली कनेक्शन के लिए तार खींचा था। बिजली का कनेक्शन घर में खींचे जाने से सरपंच आग-बबूला हो गया और अपने समर्थकों को साथ पहुंचकर सुरेंद्र पासवान समेत 5 लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
आनन फानन में सुरेंद्र पासवान को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामला ऐसा तूल पकड़ा की मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर सरपंच सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)