बिहार में राजनीतिक उठापटक के बाद नई सरकार ने बहुमत साबित कर लिया। बुधवार को विपक्षी BJP ने दोनों सदनों के लिए अपने नेता का चुनाव भी कर लिया है। चुने गए दोनों नेता अटैकिंग मोड में हैं। विधान परिषद में विपक्षी नेता सम्राट चौधरी का कहना है कि CM नीतीश कुमार ने बिहार के पॉलिटिकल DNA को खराब कर दिया है।
सम्राट चौधरी ने है कहा कि नीतीश कुमार चाहे जितने दलों को अपने साथ कर लें बीजेपी पर इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शेर की तरह सभी गिदड़ों को हराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू ने बिहार के पॉलिटिकल डीएनए को खराब करने का काम किया है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में एक सिद्धांत के साथ राजनीति होती है लेकिन नीतीश कुमार ने पूरे सिद्धांत को खत्म कर दिया है। बिहार का पॉलिटिकल डीएनए को पिछले 32 सालों में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने मिलकर खराब करने का काम किया है। वहीं नीतीश कुमार द्वार बीजेपी पर मणिपुर में जेडीयू को तोड़ने का आरोप लगाने पर उन्होंने कहा कि सच बात तो यह है कि वहां के जदयू नेताओं को नीतीश कुमार पर भरोसा ही नहीं है, इसीलिए वे लोग बीजेपी में आ गए हैं।