पटना।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “अब तेजस्वी यादव को तीन का चश्मा उतार देना चाहिए। बिहार में फैक्ट्रियां लग रही हैं और आगे भी लगेंगी। राज्य में कई एथेनॉल प्लांट पहले ही लग चुके हैं।” सम्राट चौधरी से मीडिया ने सवाल पूछा था कि तेजस्वी यादव बार-बार प्रधानमंत्री से क्यों पूछते हैं कि बिहार में कटा की बात करते हैं, फैक्ट्री की बात क्यों नहीं करते? इस पर जवाब देते हुए सम्राट चौरधरी ने पलटवार किया और कहा कि बिहार की जनता सब देख और समझ रही है।
सम्राट चौधरी ने दावा किया कि महागठबंधन जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिहार विकास की राह पर है, उद्योग और निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला जनता करेगी, लेकिन विपक्ष अभी से शपथ तिथि तय कर रहा है।”
उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि “नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण राहुल गांधी कभी जलेबी छानने लगते हैं और कभी मछली पकड़ने की नौबत आ जाती है।” सम्राट ने कहा कि जनता कहीं न कहीं हर तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही आगे देख रही है।
फिलहाल बिहार में राजनीतिक बयानबाजी और चुनावी माहौल लगातार गरम है। चुनाव नजदीक है और इस बीच सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच बयान-बाजी और तीखी हो गई है। जनता के मुद्दों पर बहस है और हर दल अपनी बात जनता तक पहुँचाने में जुटा है।
स्लग: सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर बड़ा वार — “बिहार में फैक्ट्री लग रही है, राहुल गांधी मोदी की लोकप्रियता से डर कर मछली पकड़ रहे हैं।”
@MUSKAN KUMARI







