भारत में सड़क निर्माण की रफ्तार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आंध्र प्रदेश में बेंगलुरु–कडपा–विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर (एनएच-544जी) के निर्माण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने महज 24 घंटे में सड़क निर्माण का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करते हुए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए।
एनएचएआई ने इस अवधि में 28.95 लेन-किलोमीटर सड़क का निर्माण किया और 10,675 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट बिछाई। यह उपलब्धि देश के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की दूरदर्शी नीति और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रभावी नेतृत्व का परिणाम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एनएचएआई के सख्त गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा किया गया।
मुख्यमंत्री ने इंजीनियरों, मजदूरों और फील्ड टीमों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए बताया कि इसी कॉरिडोर के अन्य पैकेजों पर 11 जनवरी तक दो और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयास जारी हैं। यह उपलब्धि भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है
@MUSKAN KUMARI







