संसद में हंगामा | राज्यसभा में वेल की ओर बढ़े सांसद, कमांडो बुलाए गए — रिजिजू बोले: “कुछ सदस्य हुए आक्रामक

नई दिल्ली (Asian Times): संसद के मानसून सत्र के 10वें दिन राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का विरोध करते हुए विपक्षी सांसद वेल की ओर बढ़ने लगे। स्थिति बिगड़ने पर सुरक्षा के मद्देनज़र कमांडो तैनात किए गए।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के कुछ सदस्य आक्रामक हो गए थे, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा। वहीं विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि यह सब विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है।

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सांसदों को वेल में जाने से बलपूर्वक रोकना असंवैधानिक है।

इस घटनाक्रम के बाद सदन की कार्यवाही बाधित रही।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल