वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर पटना फुलवारी में दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल, मुस्लिम कारीगरों की टीम कर रही निर्माण

पटना (फुलवारीशरीफ): दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और पटना के संपतचक बाजार में इस बार का पंडाल खास आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। यहां वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर की तर्ज पर 110 से 115 फीट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है। इसकी भव्यता देखने वालों को मंदिर जैसी अनुभूति कराएगी।

इस पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के जामताड़ा से आए मुस्लिम कारीगरों की टीम कर रही है। करीब 50 से 60 कारीगर, मोहम्मद इकराम के नेतृत्व में पिछले दो महीने से लगातार काम में जुटे हुए हैं। समिति के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिनों में पंडाल पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

पिछले साल भी रहा था पटना का सबसे ऊंचा पंडाल

युवा मंडली संपतचक बाजार पूजा समिति के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष भी यहां का पंडाल पटना के सबसे ऊंचे पंडालों में शामिल था। इस बार समिति ने और भी भव्य रूप देने के लिए प्रेम मंदिर जैसा डिजाइन तैयार करवाया है।

35 से 40 लाख रुपए खर्च, समाजसेवियों और व्यापारियों ने दिया सहयोग

पंडाल निर्माण में लगभग 35 से 40 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस राशि के लिए बाजार के व्यापारियों और समाजसेवियों ने स्वेच्छा से सहयोग किया है।

कारीगर बोले – “देश-विदेश में कहीं भी बना सकते हैं पंडाल”

पंडाल निर्माण के हेड कारीगर मोहम्मद इकराम ने बताया कि उनकी टीम वर्षों से देशभर में दुर्गा पूजा के भव्य पंडाल तैयार करती रही है। जहां से भी बुलावा आता है, वे वहां जाकर फोटो देखकर किसी भी तरह का पंडाल बना सकते हैं। खास बात यह है कि टीम में अधिकतर लोग मुस्लिम परिवार से आते हैं, फिर भी वे दुर्गा पूजा के लिए इतनी निष्ठा से काम करते हैं।

भव्य पंडाल का बेसब्री से इंतजार

फुलवारीशरीफ और पटना के आसपास के लोग इस पंडाल को लेकर उत्साहित हैं। उम्मीद है कि दुर्गा पूजा के दौरान यह पंडाल पटना का सबसे बड़ा आकर्षण बनेगा और हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचकर माता रानी के दर्शन करेंगे।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल