विपक्ष का पूरा प्रचार झूठ पर आधारित, नीतीश पर जनता का विश्वास अटूट: जदयू

20 साल बाद भी नीतीश की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर— विजय कुमार चौधरी

पटना,

जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री श्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। नेताओं ने कहा कि विपक्ष ने पूरे चुनाव में झूठ, भ्रम और अफवाह की राजनीति की है और जनता को गुमराह करने से आगे कोई मुद्दा नहीं उठाया।

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष लगातार ‘महिला रोजगार योजना’ को लेकर भ्रामक बातें फैला रहा है, जबकि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता राशि है, न कि लोन। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस योजना को लेकर अपार उत्साह है और महिला-पुरुष दोनों में इसे लेकर विश्वास और संतोष देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने वोट चोरी जैसे झूठ फैलाकर अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन एक भी ठोस उदाहरण नहीं दे पाया। इससे स्पष्ट है कि विपक्ष के पास विकास का कोई दृष्टिकोण नहीं है। चौधरी ने जोर दिया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार बीस वर्षों के शासन के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। यह उनकी पारदर्शिता, जनसेवा और सुशासन का प्रमाण है।

उन्होंने चुनाव आयोग पर विपक्ष के आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजे सब कुछ स्पष्ट कर देंगे। बिहार की जनता विकास और स्थिरता के पक्ष में है और एनडीए की जीत सुनिश्चित है।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल