गृह विभाग और विधानसभा अध्यक्ष पद भाजपा को जाने पर उठे सवालों पर संसदीय कार्य मंत्री ने दिया स्पष्ट जवाब—अफवाहों से दूर रहने की नसीहत भी दी।
संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष चुनाव और विभागों के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया। चौधरी ने स्पष्ट किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे, क्योंकि उनके अलावा किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। उन्होंने कहा—“आज प्रेम कुमार अध्यक्ष बन जाएंगे, क्योंकि एक भी दूसरा नामांकन नहीं हुआ।”
गृह विभाग और विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा को मिलने के बाद विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर विजय चौधरी ने अपना पक्ष साफ रखा। उनसे पूछे जाने पर कि क्या इससे जेडीयू को कमजोर किया गया है, चौधरी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा—“इन सब बातों में मत पड़िए। हमें वाणिज्य कर और वित्त विभाग मिला है, आप लोग इसकी प्रमुखता क्यों नहीं दिखाते?”
उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा कई वर्षों से विधानसभा अध्यक्ष पद पर काबिज रही है, इसलिए यह कोई असामान्य स्थिति नहीं है।
मीडिया को नसीहत देते हुए मंत्री चौधरी ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर गलतफहमियाँ और अफवाहें न फैलाएं। उन्होंने दोहराया कि विभागों के बंटवारे से सरकार या उनकी पार्टी किसी भी तरह कमजोर नहीं हुई है।
विजय चौधरी के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में चल रही शंकाओं पर फिलहाल विराम लगा दिया है।
@MUSKAN KUMARI







