विपक्ष ने फाड़ी विधेयक की कॉपी, सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक
नई दिल्ली।
लोकसभा में आज भारी हंगामे के बीच ‘जी राम जी’ बिल को बहुमत से पारित कर दिया गया। विधेयक पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई। जैसे ही बिल के पास होने की घोषणा की गई, विपक्षी सदस्यों ने कड़ा विरोध जताते हुए सदन में विधेयक की कॉपी फाड़ दी और नारेबाजी शुरू कर दी। हालात को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष को कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सरकार की ओर से विधेयक पेश करते हुए संबंधित मंत्री ने कहा कि यह बिल पूरी तरह जनहित में लाया गया है। उनका कहना था कि इससे मौजूदा व्यवस्था अधिक प्रभावी, पारदर्शी और मजबूत बनेगी। मंत्री ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिना ठोस तथ्यों के जनता को गुमराह किया जा रहा है और राजनीतिक लाभ के लिए सदन में हंगामा किया जा रहा है। सरकार ने यह भी दावा किया कि चर्चा के दौरान विपक्ष के कई सुझावों पर विचार किया गया।
वहीं विपक्ष ने आरोप लगाया कि बिल को जल्दबाजी में पास कराया गया और पर्याप्त बहस का मौका नहीं दिया गया। विपक्षी नेताओं का कहना है कि विधेयक के कुछ प्रावधान लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं और इससे आम जनता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। विरोध स्वरूप कई सांसद वेल में आ गए और कागज़ फाड़कर अपना असंतोष जताया।
राजनीतिक हलकों में इस बिल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि राज्यसभा में भी इस पर तीखी बहस देखने को मिलेगी और सरकार व विपक्ष के बीच टकराव आगे भी जारी रह सकता है।
@MUSKAN KUMARI





