घटना पर जताई गहरी संवेदना, सरकार से की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली/पटना।
दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास कार में हुए विस्फोट के बाद पूरे देश में चिंता और आक्रोश का माहौल है। इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में इस तरह का विस्फोट बेहद चिंताजनक व पीड़ादायक है। तेजस्वी ने इस हादसे में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर देश की सभी राजनीतिक शक्तियों को एकजुट रहना होगा। उन्होंने कहा — “पुलवामा हो या पहलगाम, जब भी राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल आया है, हम सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े रहे हैं। देश की सुरक्षा और संप्रभुता से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।”
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस मामले की गहन, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो ताकि जनता को भरोसा मिले और असली दोषियों को सजा मिले। तेजस्वी ने कहा — “आखिर कब तक भारतीय डर के साए में रहेंगे?”
विस्फोट की जांच दिल्ली पुलिस, केंद्रीय एजेंस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है और घटना के बाद कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
@MUSKAN KUMARI







