लालू-तेजस्वी की कड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक सि‍ताराम यादव और उनके बेटों को RJD से बाहर

गुटबाजी और पार्टी लाइन से हटकर काम करने के आरोप में तीनों को 6 साल के लिए निष्काषित

पटना :

बिहार चुनावी माहौल के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक सि‍ताराम यादव और उनके दोनों बेटों को पार्टी से निष्काषित कर दिया। पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सहमति से यह निर्णय लिया गया है। पार्टी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व विधायक सि‍ताराम यादव और उनके दोनों पुत्र कई दिनों से पार्टी के आधिकारिक निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे, लगातार गुटबाजी कर रहे थे और संगठनात्मक गतिविधियों में बाधा डाल रहे थे। इन सभी को तत्काल प्रभाव से 6 वर्षों के लिए निष्काषित कर दिया गया है।

 

सूत्रों के मुताबिक, सि‍ताराम यादव और उनके बेटों पर चुनावी तैयारियों के बीच पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने, विरोधी खेमे से संपर्क रखने और मीडिया में भ्रामक बयान देने जैसे गंभीर आरोप थे। पार्टी नेतृत्व ने इस कार्रवाई के जरिए अंदरूनी अनुशासनहीनता पर ‘जीरो टॉलरेंस’ का संदेश दिया है।

 

RJD नेताओं का कहना है कि महागठबंधन का लक्ष्य एक सकारात्मक और विकासउन्मुख चुनाव लड़ना है और ऐसे समय में कोई भी नेता या कार्यकर्ता अनुशासन तोड़ता है तो उसपर कठोर कदम उठाया जाएगा। राजनीतिक गलियारों में इसे चुनाव से पहले RJD के चेहरे और संगठन को साफ-सुथरा रखने की “सर्जिकल कार्रवाई” माना जा रहा है।

 

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब राज्य की लगभग सभी सीटों पर चुनाव अभियान चरम पर है और हर पार्टी अपने संगठन को सशक्त और अनुशासित बनाए रखने की कोशिश में है।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल