लखनऊ: मासूम पालतू कुते की चोरी CCTV में कैद, पुलिस से न्याय की गुहार
लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र में पालतू कुत्ते की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़िता आरती गुप्ता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 17 दिसंबर 2024, सुबह लगभग 10:30 बजे, उनके 10 महीने के पालतू डॉग (Bruno) को किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के सामने से चोरी कर लिया। चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है।
पीड़िता का कहना है कि इस घटना से परिवार काफी परेशान है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जाए।
आरती गुप्ता ने बताया कि चोरी हुए पालतू जानवर के साथ परिवार का भावनात्मक लगाव है और घटना से मानसिक आघात पहुंचा है।
CCTV फुटेज होने के बावजूद अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।