रफ़्तार का कहर स्कॉर्पियो की टक्कर से दो बाइक सवार युवक की मौत

322

बीते बुधवार की शाम तेज रफ़्तार के कहर ने दो ज़िन्दगीयों को मौत के घाट उतार दिया घटना किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क की है देर शाम अस्पताल से अपने परिजनों से मिलकर घर वापसी के दौरान की है प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनमारी के नजदीक बाइक और स्कार्पियो का जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई, मृतकों की पहचान बहादुरगंज थाना क्षेत्र की भौरादह पंचायत निवासी मोहम्मद आज़ाद उम्र करीब 16 वर्ष और मोहन कुमार दास उर्फ राहुल उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं इलाजरत घायल की पहचान मोहरमारी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक ‘सीमांचल मुखिया’ कॉमेडी यूट्यूब चैनल से जुड़े थे। घटना की ख़बर सुनते ही इलाके में मातम पसर गया है वही ज़िले में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से लोग सहमें हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here