राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीएम मोदी करेंगे ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ के समापन सत्र को संबोधित

राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4:30 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश भर से आए लगभग 3,000 युवा प्रतिभागियों और अंतरराष्ट्रीय प्रवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान चयनित युवा दस प्रमुख विषयों पर प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी अंतिम प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों से जुड़े युवाओं के दृष्टिकोण और व्यवहारिक सुझाव शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 से संबंधित निबंध संकलन का भी विमोचन करेंगे, जिसमें भारत की विकास प्राथमिकताओं और राष्ट्र निर्माण के दीर्घकालिक लक्ष्यों पर आधारित चुनिंदा निबंध शामिल हैं।

गौरतलब है कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग अपने दूसरे संस्करण में एक राष्ट्रीय मंच के रूप में उभरा है, जिसका उद्देश्य युवाओं और राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच सार्थक संवाद स्थापित करना है। यह पहल प्रधानमंत्री के उस आह्वान के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने बिना किसी राजनीतिक जुड़ाव के एक लाख युवाओं को राजनीति और नीति निर्माण से जोड़ने की बात कही थी।

9 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित इस डायलॉग में देश भर से 50 लाख से अधिक युवाओं ने विभिन्न चरणों में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित युवा एक कठिन, योग्यता-आधारित तीन चरणों की प्रक्रिया से होकर गुजरे, जिसमें डिजिटल क्विज, निबंध प्रतियोगिता और राज्य-स्तरीय प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इस संस्करण में ‘डिज़ाइन फॉर भारत’, ‘टेक फॉर विकसित भारत’ और पहली बार अंतरराष्ट्रीय भागीदारी जैसी नई पहलें भी शामिल की गई हैं।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल