खबर बिहार के राज्यभवन से आ रही है, जहां राज्यपाल फागू चौहान को दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा है। गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के IGIMS में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। दरअसल, पिछले 7 दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है। दो दिनों से उन्हें तेज बुखार है।
राज्यपाल की तबीयत से जुड़ी जो ताज़ा जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ गुरुवार की देर रात वे बेहोश हो गए थे। आनन-फानन में उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में उन्हें एडमिट कराया गया, लेकिन अब बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा है। उनके इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम लगी हुई है। डॉक्टर ने ये भी बताया है कि फिलहाल उनकी तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। फिलहाल उनकी स्थिति में काफी सुधार है।
फागू चौहान की जांच रिपोर्ट में पता चला कि उनके यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन है। इसको देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है, ताकि वहां उन्हें बेहतर इलाज मिल सके। डॉक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। हालांकि अभी उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर बताई गई है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)