*राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां ने प्रदीप सरदाना को घर जाकर दी पत्रकारिता की स्वर्ण जयंती की बधाई*

 

*पत्रकारिता में 50 वर्ष पूर्ण होने पर, बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां ने प्रदीप सरदाना को उनके घर जाकर दी बधाई*

नयी दिल्ली। सुप्रसिद्द लेखक, पत्रकार और कवि श्री प्रदीप सरदाना के पत्रकारिता में 50 शानदार वर्ष पूर्ण होने पर, बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां ने उन्हें घर जाकर बधाई दी। हाल ही में नयी दिल्ली में ‘प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता में अर्ध शताब्दी’ का एक भव्य स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद मनोज तिवारी और प्रतिभा आडवाणी के साथ सुप्रसिद्द शास्त्रीय नृत्यांगना पदमविभूषण सोनल मानसिंह एवं वयोवृद्द पत्रकार-साहित्यकार पदमश्री शीला झुनझुनवाला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। लेकिन उस दिन अपनी अन्य व्यस्तताओं के चलते राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां, ‘आधारशिला’ द्वारा आयोजित इस समारोह में नहीं आ सके थे। इसीलिए उन्होंने श्री प्रदीप सरदाना के पूर्वी दिल्ली आवास जाकर उन्हें अपनी बधाई देकर सम्मानित किया।

राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां साहब ने कहा कि मैं प्रदीप सरदाना जी को उनकी अब तक की 50 वर्ष की शानदार, गौरवपूर्ण पत्रकारिता यात्रा पर अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। साथ ही कामना करता हूँ कि वह स्वस्थ रहें और आगे भी कई बरसों तक पत्रकारिता में सक्रिय रहकर देश और समाज को जागरूक करते रहें।

उधर श्री प्रदीप सरदाना ने इस अवसर पर कहा-‘’मेरा यह सौभाग्य है कि महामहिम राज्यपाल आरिफ़ साहब मुझे बधाई देने के लिए मेरे घर तक आए। यह सब उनकी सादगी और महानता दर्शाता है। वह इतने उच्च पद पर आसीन होने के बावजूद ज़मीन से जुड़े हैं और पुराने संबंध निभाने के साथ पत्रकारों,साहित्यकारों और कलाकारों को सम्मान देने में अग्रणी रहते हैं। उनके मेरे घर आगमन से मेरा और मेरे काम का सम्मान तो बढ़ा ही है, साथ ही पत्रकारिता में मेरी स्वर्ण जयंती की उपलब्धि का आनंद और सुख दोहरा हो गया। मुझे इससे नयी ऊर्जा मिली है। मैं इसके लिए उनका सदैव कृतज्ञ रहूँगा।‘’

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल