राजीवनगर से कोहन गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक और नकदी बरामद

 

पटना – पटना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। रूटीन चेकिंग के दौरान राजीवनगर इलाके से कुख्यात कोहन गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और चोरी की बाइक से आए थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक यादव उर्फ रजनीश कुमार (28 वर्ष) और जय यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की बाइक, एक छोटा मोबाइल और ₹7700 नगद बरामद किया है।

वाहन चेकिंग में हुआ भंडाफोड़

लॉ एंड ऑर्डर सीडीपीओ नितीश चंद्र धारिया ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर इन दोनों को रोका गया था। पूछताछ के बाद इनकी संलिप्तता बाइक चोरी में पाई गई। आगे की जांच में सामने आया कि इन पर बिहार के कई जिलों में लूट, आर्म्स एक्ट, छिनतई और चोरी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अपराधों का पुराना इतिहास

पुलिस के अनुसार, रजनीश पर कटिहार, समस्तीपुर, हाजीपुर और सहरसा में चार मामले दर्ज हैं। वहीं जय यादव पर अब तक की जांच में नौ मामले सामने आ चुके हैं। इन दोनों के बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है। राजीवनगर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल