युवक की शिकायत सुन जनता दरबार में चौंके सीएम नीतीश, बोले.. ऐसा कैसे हो रहा

317
युवक की शिकायत सुन जनता दरबार में चौंके सीएम नीतीश, बोले.. ऐसा कैसे हो रहा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार लगाया गया है। ऊर्जा विभाग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया कि नीतीश कुमार भी सुनकर दंग रह गए।आज सरकारी विभागों की लापरवाही से जुड़े कई मामले सामने आए। दरअसल, भागलपुर से आए एक फरियादी युवक ने नीतीश कुमार के सामने बताया कि उसके घर के ऊपर से एक 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजर रहा है। बिजली विभाग में शिकायत करने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल रहा।

फरियादी युवक ने जैसे ही अपनी बात बताई, नीतीश कुमार सन रह गए। उन्होंने युवक के सामने ही कह दिया कि ऐसा कैसे हो रहा है। नीतीश कुमार ने तत्काल ऊर्जा विभाग से संबंधित अधिकारियों को फोन घुमाया और कहा कि देख लीजिए भाई, भागलपुर से लड़का आया है। इस लड़के के घर के ऊपर से एक 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है, दिखा लीजिए.. ऐसा क्या हो रहा है।

नीतीश कुमार की तरफ से निर्देश मिलने के बाद फरियादी युवक को तत्काल ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के पास भेजा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम में ऊर्जा समेत कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here