पटना। बिहार की सियासत में आज एक बार फिर हलचल मच गई है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर नीतीश कुमार चाहें तो चुनाव के बाद कांग्रेस उनका “सम्मान और स्वागत” करेगी।
पत्रकारों से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उन्होंने कहा — “बिलकुल नहीं! भाजपा अब उन्हें सम्मान नहीं देगी, लेकिन कांग्रेस देगी।”
पप्पू यादव ने साफ कहा कि “नीतीश कुमार अगर महागठबंधन के साथ आते हैं तो उनका स्वागत भी होगा और सम्मान भी।”
महागठबंधन की एकजुटता पर सवालों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा — “अकेला पप्पू यादव पूरे NDA पर भारी है। घबराइए नहीं!”
उन्होंने भाजपा और चिराग पासवान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “महागठबंधन से सवाल मत कीजिए, सवाल तो भाजपा से कीजिए — वहां एकजुटता कहां है?”
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनावी सभाएँ छठ पर्व के बाद आयोजित की जाएँगी।
उन्होंने दावा किया कि “बिहार की जनता NDA से नाराज़ है और महागठबंधन के साथ खड़ी है।”
@MUSKAN KUMARI
 
				 
								 
								

 
															




